Sunday, April 28, 2024
No menu items!

तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

योग के माध्यम से होता है बच्चों में सर्वांगीण विकास: डॉ. ध्रुवराज
जौनपुर। मां कौशिल्या सेकेंड्री स्कूल मोकलपुर नेवादा में चल रहे तीन दिवसीय योग व समर कैम्प का समापन हुआ। समापन अवसर पर योग गुरु डॉ. ध्रुवराज ने बच्चों को ताड़ासन, वृक्षासन, गरुण आसन, पादहस्त आसन, त्रिकोण आसन, करिचक्र आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने बच्चों को बताया कि योग स्वभाव में आ जाए तब हर मुश्किल काम आसान हो जाता है।

विद्यालय प्रबंधक श्याम बहादुर यादव ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। बच्चों के स्वस्थ रहने से ही राष्ट्र का विकास होगा इसलिए बच्चों को अपने स्वास्थ्य के लिए याददाश्त शक्ति बढ़ाने के लिये प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिये।

प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि सब रोगी की एक दवाई ऋषि-मुनियों ने योग बताई इसीलिए बच्चों व अभिवावकों और समस्त विद्यालय परिवार को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिये। विद्यालय के प्रबंधन निदेशक सौरभ यादव ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु योगा, खेलकूद, पुस्तकालय, कम्प्यूटर व विभिन्न विषयों के प्रयोगात्मक की सुंदर व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि यहां का बच्चा चन्द्रभान पाल नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करके राम मनोहर लोहिया कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। इस सत्र में दिव्यांशु यादव ने हाईस्कूल की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर डा. अरविंद कुमार, विष्णु कुमार, शिव कुमार, सुरेन्द्र कुमार, आकाश सिंह, मोनिका उपाध्याय, धर्मेंद्र पाल, कनीज सोगरा, रीता, ज्योति गुप्ता, सरिता, काव्या, रीना, रमाकांत आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular