Monday, April 29, 2024
No menu items!

तीन छात्रों की टीडी कालेज परिसर में प्रवेश पर लगी रोक

जौनपुर। पुलिस के साथ विद्यालय प्रशासन ने भी अपराधिक वारदात करने पर छात्रों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। नगर के टीडी कालेज प्रशासन ने 3 छात्रों को विद्यालय परिसर में घुसने पर रोक लगा दिया है। विगत दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव पर स्थित एक दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में 5 लोगों के खिलाफ नामजद तथा 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में तीन छात्र तिलकधारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के थे। सूत्रों के अनुसार ऋषभ सिंह पुत्र नागेंद्र सिंह निवासी किशनपुर थाना लाइन बाजार, अभिनव सिंह पुत्र मनोज सिंह निवासी धौरहरा थाना जलालपुर और हिमांशु सिंह पुत्र रूपेंद्र सिंह निवासी बिरहतपुर थाना लाइन बाजार समेत 5 नामजद एवं 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 452, 504, 506, 427 आईपीसी के तहत दर्ज हुआ है। जानकारी होने पर प्राचार्य डॉ आलोक सिंह ने तीनों को विद्यालय परिसर में प्रवेश करने से वंचित कर दिया है। पुलिस के साथ अब आपराधिक कार्य करने वाले छात्रों के खिलाफ विद्यालय की कार्रवाई करने के लिए कमर कस चुका है। यह कार्रवाई विद्यालय प्रशासन ने इसलिए किया है कि आने वाले भविष्य में कोई भी छात्र इस तरह का कदम उठाने से पहले अपने भविष्य पर विचार कर ले।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular