Monday, April 29, 2024
No menu items!

पुरानी पेंशन बहाली हुंकार रैली को सफल बनाने के लिये शिक्षकों ने कसी कमर

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई जौनपुर की बैठक डायट परिसर/बीएसए कार्यालय में जिलाध्यक्ष अमित सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष ने समस्त तहसील प्रभारी ब्लाक अध्यक्ष एवं मंत्री को अवगत कराया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर NJCA (नेशनल ज्वाइंट कमेटी ऑफ एक्शन) पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंच के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न आंदोलन किए गए हैं।

इसी क्रम में “पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंच” के तत्वावधान में 27 जून को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षकों/कर्मचारियों की संयुक्त रैली आंदोलन (पुरानी पेंशन बहाली हुंकार रैली) आयोजित किया गया है। इसमें प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठन एवं शिक्षक संगठन सम्मिलित हो रहे हैं। उक्त आंदोलन में शिक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशन में उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडेय के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के उक्त आंदोलन में पूरी तकत व तन्मयता से सम्मिलित है।

श्री सिंह ने कहा कि जिले स्तर पर हम सभी को कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित अन्य 40 से अधिक संगठनों के साथ समन्वय बनाते हुए पूरे तन मन से लगकर भारी से भारी संख्या में शिक्षकों/कर्मचारियों से सम्पर्क करके उनको लखनऊ चलने के लिए तैयार करना है। जिला मंत्री सतीश पाठक ने सभी ब्लाक अध्यक्ष मंत्री से अपने अपने ब्लाक से लखनऊ में चलने वाले शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा और भारी से भारी संख्या में धरने स्थल पर पहुंचने के लिए जोर दिया।

इस अवसर पर रोहित यादव, शैलेंद्र सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अर्चना सिंह, राजेश सिंह, अतुल सिंह, डॉ अखिलेश सिंह, संतोष बघेल, सरोज सिंह, दिवाकर चौहान, विशाल सिंह, अजय सिंह, अखंड प्रताप सिंह, दिलीप यादव, रोहित सिंह, नवीन सिंह, शशांक मिश्रा, मनोहर, राकेश सिंह, जय प्रकाश, सिद्धार्थ सिंह, मनोज सिंह, सुरेश मिश्रा, डॉ साकेत सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular