Monday, April 29, 2024
No menu items!

गोल्ड मेडल से सम्मानित हुईं तूबा जमील

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सामाजिक संस्था मदर निसा फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य जमील अहमद की पुत्री तूबा जमील को पूर्वांचल विश्व विद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एमएससी माईक्रोबायोलाॅजी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए गोल्ड मेडल और प्रशस्तिपत्र पत्र देकर सम्मानित किया। तूबा जमील को सम्मानित करने की खबर पर पूर्वी कौड़िया स्थित आवास पर बधाई देने वाले लोगों भीड़ लग गयी। तूबा की इस कामयाबी पर परिवार और संबंधी खुश हैं। तूबा के पिता जमील अहमद ने बिटिया की इस कामयाबी पर खूशी के आंसू आ गए। भीगी पलकों से उन्होंने बताया कि बेटी ने मेरा सिर ऊॅंचा कर दिया है।

परिजनों के अनुसार तूबा बचपन से ही पढ़ाई में बहुत जहीन थी। उसकी प्रारंभिक शिक्षा सेंट थॉमस इंटर कॉलेज और बीएससी फरीदुल हक पीजी कॉलेज से की। वह हमेशा अव्वल नम्बर से पास होती थी। शाहगंज जैसे छोटे नगर की पढ़ी लिखी लड़की इस मुकाम तक पहुंच गयी कि महामहिम ने उसे सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत आज सफल हो गई। तूबा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता, भाई बहन और अपने उन तमाम गुरूओं को देती है जिनके आशीर्वाद से मुझे यह सम्मान मिला। आगे की पढ़ाई के बारे में बताया कि पढ़ाई जारी रखूंगी और पढ़ाई के बाद देश और समाज की सेवा करूंगी। कहा कि मुस्लिम लड़के और लड़कियों को पढ़ाई में आगे आना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular