Monday, April 29, 2024
No menu items!

अस्थायी अतिक्रमण व पार्किंग के विरूद्ध यातायात पुलिस ने चलाया सघन अभियान

अजय पाण्डेय
जौनपुर। नगर कोतवाली तिराहा से सुतहट्टी तिराहा तक अस्थायी अतिक्रमण व पार्किंग के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया गया। सब्जी मंडी में अनावश्यक अतिक्रमण साफ कराया गया। साथ ही सुतहत्ती तिराहा पर स्थानीय व्यापार मंडल से एक अनौपचारिक बैठक यातायात निरीक्षक के बीच की गई जिसमें यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु आवश्यक सुझाव मांगे गए है।
स्थानीय लोगों द्वारा सुतहट्टी से सब्जी मंडी के बीच बहुतायत मात्रा में ई रिक्शा के इकट्ठा हो रहे हैं जिससे आए दिन बहुत जाम होने की शिकायत की। साथ ही इस पर सुझाव दिया गया है कि जाम से बचाव एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने हेतु सुतहट्टी से कमर्शियल वाहन एवं ई रिक्शा का डाइवर्जन लगाये जाने पर विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि भंडारी की ओर से आने वाली ई रिक्स व कामर्शियल वाहनों को सुतहट्टी से मोड़कर अटाला मस्जिद तरफ घुमाया जाय।

जो लोग कोतवाली जाना चाहेंगे, वह अटाला से दाहिने मुड़कर कोतवाली चोराहा जाएंगे और जो लोग सद्भावना की ओर जाना चाहेंगे, वह सभी साही किला होते हुए निकलेंगे किंतु जो लोगों ओलंदगंज, कोतवाली, भंडारी जाना जाएंगे, उनके लिए पूर्व की भांति व्यवस्था लागू रहेगी। इस व्यवस्था को विचार—विमर्श कर सोमवार से ट्रायल के रूप में लागू कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular