Sunday, April 28, 2024
No menu items!

केबी गर्ल्स इण्टर कालेज में प्रशिक्षण सेण्टर खुला

विधायक ने किया उद्घाटन, समाजसेविका डा. चित्रलेखा ने दिया प्रमाण पत्र
अजय पाण्डेय
जौनपुर। नगर के बारादुआरिया स्थित नाजिम हुसैन केबी गर्ल्स इण्टर कालेज में नाजिम हुसैन कंप्यूटर साक्षरता मिशन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ट्रेनिंग सेंटर खुला जिसका उद्घाटन मछलीशहर विधायक डा रागिनी सोनकर ने फीता काटकर किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि टीडी महिला महाविद्यालय की प्रवक्ता डा चित्रलेखा सिंह ने एक तरफ फीता काटा जिसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित डिप्लोमा काबा एमडीटीपी प्रमाण पत्र दिया। साथ ही कहा कि आज के समय में शिक्षा के साथ आईटी क्षेत्र में कंप्यूटर की शिक्षा भी हाशिल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि डिजिटल इंडिया के दौर में कंप्यूटर शिक्षा भी एक अहम जरूरत बन गई है। इसके बिना अब जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है जो आज एक कंप्यूटर कर देता है। भारत में कम्प्यूटर के जनक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी रहे। विशिष्ट अतिथि विद्युत विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह ने भी अपने वक्तव्य में कंप्यूटर शिक्षा पर ही बल दिया।
इसी क्रम में नाजिम हुसैन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के संचालक समर नाजिम रिजवी और जूनियर फैकल्टी शबीहुल हसन ने कहा कि अभी हमारा यह शुरूआती दौर जिसमे हम निम्न कोर्स प्रारम्भ कर रहे हैं। जैसे सीसीसी, डीसीए, एडीसीए के साथ सीएबीए एमडीटीपी कोर्स नियमित रूप संचालित किए जा रहा है। धीरे—धीरे अन्य कोर्सो में बढ़ोतरी होती रहेगी। संस्था नाईलेट और एनसीटी द्धारा संयुक्त रूप से मान्यता प्राप्त है।
अमन आईटी एंड कंप्यूटर मैनेजमेंट ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक मेंहदी हुसैन रिजवी सामिन ने बताया कि अमन ग्रुप ऑफ इंडिया लखनऊ तकरीबन 20 वर्षो से अधिक समय से कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना करता चला है जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश के लगभग समस्त जिलों में नियमित एवं सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।
कार्यक्रम का संचालन जहीर हसन ने किया। इस अवसर पर तामीर हसन, इशरत हुसैन, सैय्यद मोहम्मद इसरार एडवोकेट, जहीर हसन, काबा एमडीटीपी, जूनियर फैकल्टी मोहम्मद दानिश, प्यारे लाल, फूलचंद, धर्मेंद्र कुमार, नाजिम हुसैन कंप्यूटर साक्षरता मिशन कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के स्टाफ आदि उपस्थित रहे। अन्त में संचालक समर नाजिम रिजवी ने आए लोगों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular