Monday, April 29, 2024
No menu items!

पर्यावरण संरक्षण के लिये बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण

प्राथमिक विद्यालय ककोर गहना की अनोखी पहल
शिक्षा के साथ बच्चों को दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश: डा. रागिनी गुप्ता
सिद्दीकपुर, जौनपुर। आज के दौर में लोग सरकारी शिक्षक बनने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इसके पीछे बहुतायत लोगों की मानसिकता है कि प्राथमिक विद्यालय आदि में सरकारी शिक्षक बन जाएंगे तो उन्हें बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और घर बैठे पैसे कमा सकेंगे। इन सबके इतर जौनपुर में कुछ ऐसे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं जो अपने स्कूल को चमकाने में जुटे हैं। इतना ही नहीं, वह अपने प्राथमिक विद्यालय में इतनी मेहनत कर रहे हैं कि वह निजी स्कूलों को टक्कर देने में जुटे हुए हैं। एक ऐसा ही प्राथमिक विद्यालय करंजाकला का है जिसका अभिनव प्राथमिक विद्यालय ककोर गहना है। प्रधानाध्यापक अपने शिक्षकों व अन्य स्टाफ की सहायता से अपने विद्यालय को बहुत ही सुंदर और अच्छे माहौल में ढाल रही हैं। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए प्रधानाध्यापक डॉ. रागिनी गुप्ता ने शिक्षा के साथ स्वच्छता का भी संदेश दिया है। बातचीत के दौरान डॉ. गुप्ता ने बताया कि बच्चों के अंदर पर्यावरण संरक्षण हेतु संस्कार विकसित हों, इसके लिए प्लास्टिक की पन्नियों को बोतल में बंद करके इको ब्रिक्स बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। पॉलिथीन को इधर-उधर फैलने से रोकने का संदेश दिया जाता है जिससे कचरा न फैले, जल, मिट्टी और वातावरण प्रदूषित न हो। स्वयं के साथ अपने घर-परिवार, आस-पड़ोस और समाज को भी स्वस्थ और स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। पर्यावरण बचाने और पेड़-पौधे की देखभाल करने से जीव-जंतुओं को भी आश्रय मिलता है और संतुलन बना रहता है। उन्होंने बच्चों को शिक्षित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करते हुये कहा कि पर्यावरण है तो हम हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular