Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मतगणना के लिये कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की मतगणना हेतु समस्त मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतगणना कार्मिक के द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से गणना कराए जाए। मतगणना स्थल पर मोबाइल, ज्वलनशील पदार्थ, पेयजल, नशा, शस्त्र वर्जित रहेगा। प्रत्येक टेबल पर दो मतगणना टीम रहेगी जिसमें एक अध्यक्ष एवं एक सदस्य के लिए मतगणना करेगी। प्रत्येक गणना टेबल पर अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए एक गणना पर्यवेक्षक एवं चार सहायक रहेंगे। सभी टेबल की वीडियोग्राफी की जाएगी। मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर प्रातः 6 पहुंच जाएं और मतगणना कार्मिक अपने साथ ड्यूटी एवं परिचय पत्र अवश्य लेकर जाएं। प्रशिक्षण के दौरान पी.डी. जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular