Monday, April 29, 2024
No menu items!

पोलिंग पार्टियों को दिया गया प्रशिक्षण

जौनपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों के मतदान कर्मियों का दो पालियों में प्रशिक्षण कार्य (प्रथम पाली में 11 बजे से 1 बजे तक, द्वितीय पाली 2 बजे से 4 बजे तक) सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में कुल 560 एवं द्वितीय पाली में 560 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी 3, मतदान अधिकारी द्वितीय 14 एवं मतदान अधिकारी तृतीय 5 अनुपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया कि 29 अप्रैल को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। दोनों पालियों के प्रशिक्षण के पश्चात ऐसे मतदान कर्मियों जो किसी न किसी निकाय के मतदाता है, उनका डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) के द्वारा मतदान का कार्य भी कराया गया।
इस हेतु प्रशिक्षण स्थल टी0डी0 इण्टर कालेज के प्रांगण में फैसिलिटेशन सेन्टर बनाया गया है जिसमें जनपद के समस्त 12 नगर निकायों का अलग-अलग काउन्टर बनाया गया है। सभी काउन्टर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं उनके सहायकों के द्वारा सुचारू रूप से शांतिपूर्ण एवं पादर्शिता के साथ मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न की गयी। 28 अप्रैल को दोनों प्रशिक्षण सत्रों में कुल 25 सम्बन्धित मतदान कर्मी मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु मतदान किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular