Monday, April 29, 2024
No menu items!

जल संरक्षण एवं प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के सूचना प्रणाली संगठन द्वारा जल संरक्षण विषयक जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के अन्तर्गत क्षेत्र के तेली तारा हेड शारदा सहायक खण्ड़ 36 बासुपुर में नेशनल हाइड्रोलाजी प्रोजेक्ट के अंतर्गत नहर के पानी की मात्रा का मापन का परीक्षण एडीसीपी मशीन से लखनऊ की टीम द्वारा सिचाई विभाग जौनपुर, सुल्ता नपुर, आज़मगढ़ के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण किया गया।
प्रशिक्षण के साथ ही ग्रामवासियों को जल संरक्षण एवं प्रबंधन के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा उनके अनुभव को साझा किया गया। प्रशिक्षण के अन्तर्गत जल की कमी, जल की बचत आदि के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई।
प्रशिक्षक टीम में शामिल अंबिका यादव, दिनेश पांडेय, निधि चौधरी, महेश चतुर्वेदी एवं फर्म के प्रतिनिधियों द्वारा सिंचाई विभाग के तीन जनपदों के अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग विसम्बर सिंह, मनोज कुमार, सुखराम, अमरजीत, तेज प्रकाश सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी/कर्मचारी ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular