Monday, April 29, 2024
No menu items!

ट्रक चालक व ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाये आरोप

  • नो एण्ट्री में पैसे लेकर गाड़ी छोड़ने का मामला

चन्दवक, जौनपुर। वाराणसी आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के कनौरा गांव के समीप ग्रामीणों व ट्रक चालकों का आरोप है कि आजमगढ़ जौनपुर बार्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा 50-50 रुपया लेकर धड़ल्ले से ट्रको को नो एंट्री में छोड़ दिया जाता है। आरोप का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
गौरतलब हो कि बुधवार की शाम लगभग 4 बजे एक यूट्यूब न्यूज़ चैनल द्वारा बॉर्डर पर पहुंच समाचार कवरेज करने लगे इसी दौरान ट्रकों को नो एंट्री में घुसते देख पत्रकार ने ट्रक चालक से नो एंट्री होने के बाबजूद ट्रक के आने पर पूछा तो चालक ने बताया कि नो एंट्री में पैसा देकर आ रहे हैं जिस पर पत्रकार ने ग्रामीणों समेत अन्य ट्रक चालकों से पूछताछ करने लगे। हालांकि पैसे के आरोप को लेकर पुलिस लगातार इनकार करती रही जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। बता दें कि नो एंट्री में ट्रको के आवागमन से कनौरा से मुडौला तक जाम की स्थिति बनी रहती है जिस कारण चंदवक बाजार समेत अन्य जगहों पर दुर्घटनाएं आये दिन देखने व सुनने को मिल ही जाती है। पुलिस कर्मियों के ट्रक चालको से अवैध वसूली करने को लेकर अखबार पुष्टि नही करता है। आरोप का वीडियो वायरल होते ही चंदवक पुलिस की किरकिरी होती नजर आ रही है।
क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो में ट्रक चालकों से पैसे लेते पुलिस को नहीं देखा जा रहा है। केवल ग्रामीणों व ट्रक चालको का आरोप है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular