Sunday, April 28, 2024
No menu items!

दो दिवसीय 45वीं वार्षिक जनपदस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

अजय पाण्डेय
जौनपुर। 45वीं वार्षिक जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शनिवार को विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र एवं जिलाधिकारी अनुज झा व सदस्य नियम समिति विधानसभा द्वारा किया गया। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रमेश चन्द्र मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अनुज झा रहे जिनका स्वागत बच्चों ने स्वागत गीत एवं पीटी परेड से किया।

प्रतियोगिता में तहसील मडियाहूं प्रथम स्थान, शाहगंज द्वितीय स्थान एवं सदर तहसील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न खेल प्रतियोगिता- 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम शिवा सिंह प्राथमिक विद्यालय कठवतिया रामपुर एवं द्वितीय स्थान शिवांश सिंह प्राथमिक विद्यालय सरसरा महाराजगंज, 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम धीरज प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर सदर एवं द्वितीय स्थान शिवा सिंह प्राथमिक विद्यालय कठवतिया रामपुर बदलापुर, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम अंकित जायसवाल प्राथमिक विद्यालय मेंहदीगंज मड़ियाहूं एवं द्वितीय स्थान आदित्य अब्राहम प्राथमिक विद्यालय खुटहना जलालपुर, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम अंकित जायसवाल प्राथमिक विद्यालय मेंहदीगंज मड़ियाहूं एवं द्वितीय आदर्श यादव प्राथमिक विद्यालय तियरा बदलापुर, 50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम रजनी यादव कंपोजिट विद्यालय लपरी शाहगंज एवं द्वितीय वर्षा यादव प्राथमिक विद्यालय मल्लूपुर महाराजगंज, 100 दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम काजल पाल प्राथमिक विद्यालय पचवल रामपुर एवं द्वितीय वर्षा यादव प्राथमिक विद्यालय मल्लूपुर महाराजगंज, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम वर्षा यादव प्राथमिक विद्यालय मल्लूपुर महाराजगंज एवं द्वितीय जैनब शेख प्राथमिक विद्यालय पसेवा बारी केराकत, 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम गरिमा प्राथमिक विद्यालय रामपुर जलालपुर एवं द्वितीय मधु प्राथमिक सरोखनपुर बदलापुर आयी।
लम्बी कूद बालक प्राथमिक स्तर प्रथम धीरज सदर तहसील एवं द्वितीय जैद शाहगंज, लम्बी कूद बालिका प्राथमिक स्तर प्रथम काजल रामपुर एवं द्वितीय करीना राजभर सदर तहसील, कबड्डी बालक प्राथमिक स्तर प्रथम मड़ियाहूं एवं द्वितीय केराकत, कबड्डी बालिका प्राथमिक स्तर प्रथम मड़ियाहूं एवं द्वितीय शाहगंज, खो-खो बालक प्राथमिक स्तर प्रथम मड़ियाहूं एवं द्वितीय शाहगंज, खो-खो बालिका प्राथमिक स्तर प्रथम मड़ियाहूं एवं द्वितीय बदलापुर, कुश्ती 25 से 30 किलोग्राम बालक वर्ग प्रथम इंदल प्राथमिक विद्यालय कोटिया सुइथाकला एवं द्वितीय सुशांत प्राथमिक विद्यालय धर्मापुर, कुश्ती 30 से 35 किलोग्राम वर्ग बालक लवकुश प्राथमिक विद्यालय धर्मापुर एवं द्वितीय सूरज प्राथमिक विद्यालय कोटिया सुइथाकला, कुश्ती बालिका वर्ग 25 से 30 किलोग्राम वर्ग पूजा प्राथमिक विद्यालय कोटिया सुइथाकला एवं द्वितीय प्रतीक्षा प्राथमिक विद्यालय उत्तरगांवा धर्मापुर, कुश्ती बालिका 30-35 किलोग्राम यश्मी प्राथमिक विद्यालय कोटिया सुइथाकला एवं द्वितीय रीमा प्राथमिक विद्यालय उत्तरगांवा धर्मापुर, जिमनास्टिक में प्राथमिक विद्यालय मारकपुर महाराजगंज उच्च प्राथमिक स्तर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम राहुल गौतम उच्च प्राथमिक विद्यालय इलिमपुर सदर एवं द्वितीय शिवम यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर खुटहन, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम रिजवान उच्च प्राथमिक विद्यालय डेहरी सुइथाकला एवं द्वितीय स्थान शिवम उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर खुटहन, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम अनिकेत उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा सुइथाकला एवं द्वितीय अजय यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय गुतवन रामनगर आयी।

600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम अनिकेत उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा सुइथाकला एवं द्वितीय अजय यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय गुतवन रामनगर, 100 दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम अंशिका यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय सेहमलपुर सिरकोनी एवं द्वितीय चंचल यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय बनीडीह रामपुर, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम अल्पा यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय घूरहुपुर केराकत एवं द्वितीय प्रियांशु उच्च प्राथमिक विद्यालय मुड़ेला शाहगंज, 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम अंशिका यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय सेहमलपुर सिरकोनी एवं द्वितीय बिन्दु पटेल उच्च प्राथमिक विद्यालय गुतवन रामनगर, 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम बिन्दु पटेल उच्च प्राथमिक विद्यालय गुतवन रामनगर एवं द्वितीय मनीषा यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूं, लम्बी कूद बालक प्रथम आदित्य बदलापुर एवं द्वितीय अमित केराकत, लम्बी कूद बालिका प्रथम फिजा बदलापुर एवं द्वितीय स्नेहा पाल शाहगंज, ऊंची कूद बालक प्रथम मुकेश मड़ियाहूं एवं द्वितीय अमन विश्वकर्मा बदलापुर, ऊंची कूद बालिका प्रथम सोनाली शाहगंज एवं द्वितीय फिजा बदलापुर ने प्राप्त किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने जिलाधिकारी श्री झा एवं विधायक श्री मिश्र को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, समस्त व्यायाम शिक्षक, अध्यापक एवं खेल अनुदेशक को धन्यवाद ज्ञापित किया। बच्चों में पुरस्कार के रुप में मेडल, प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी, समस्त डी0सी0, समस्त एस0आर0जी0 सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular