Monday, April 29, 2024
No menu items!

जल जीवन मिशन हर घर जल योजना में दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेवईनाला में “जल जीवन मिशन -हर घर जल” योजनान्तर्गत तकनीकी/कुशल मानव संसाधनों हेतु शुक्रवार को दो दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय क्षमता संवर्धन/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्लम्बर, फिटर, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक, पम्प आपरेटर एव मोटर मैकनिक को ट्रेडवार प्रशिक्षण की व्यवस्था किया गया है। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा तकनीक कर्मियों को किट वितरण किया जिसमें उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजन में अहम भुमिका निभाई गई। बीडीओ काशी नाथ सोनकर ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण स्थानीय लोगों को रोजगार देने का कार्य करेगी।
इस प्रशिक्षण के मुख्य सहयोगी अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि तकनीक प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य तकनीकी कर्मी प्रशिक्षित होकर टूल किट प्राप्त कर अपने आय में वृद्धि करें तथा स्वरोजगार की तरफ बढ़े तथा अपने परिवार की बेहतर देखभाल करे। कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों को अपने जनपद और गांवों में रोजगार से जोड़ने में पाथ संस्था के जिला परियोजना अधिकारी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान प्रशिक्षण में संस्था से विभूति नारायण, अंकिता उपाधयाय, दीपक पाठक, जयराम, राजकुमार पांडेय, सुभाष चंद्र यादव, सत्य प्रकाश, पुनीत, मानस आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular