Monday, April 29, 2024
No menu items!

यूपी और बिहार के केन्द्रीय मंत्री नहीं करते उत्तर भारतीयों की मदद: राज नारायण

  • यूपी के दो दिवसीय दौरे के दौरान जौनपुर पहुंचे राज नारायण सिंह

एके शुक्ल
जौनपुर। नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के अध्यक्ष राजनरायन सिंह ने कहा कि तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और बिहार के केंद्रीय मंत्री और नेता तेलंगाना में रहने वाले उत्तर भारतीयों की कोई मदद नहीं कर रहे हैं। केवल चुनाव के दौरान उनको उत्तर भारतीयों की याद आती है और वोट मांगने के लिये तेलंगाना तक पहुंच जाते हैं। उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दौरान जौनपुर पहुंचे श्री सिंह ने कहा कि तेलंगाना में रहने वाले लोगों के लिये सबसे बड़ी समस्या ट्रेन में यात्रा करने के लिए जगह मिलने की है। वाराणसी और पटना आने के लिए ट्रेनों में भारी लम्बी वेटिंग लिस्ट है। हम लोग कई सालों से नई ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। रेलवे के बड़े अधिकारियों के साथ ही साथ रेल मंत्री तक को अपनी समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। संगठन के भारी दबाव के कारण दक्षिण मध्य रेलवे समय-समय पर विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

छठ पूजा, दीपावली के मौके पर घर आने के लिये लोगों को बहुत ही समस्या होती है। हम लगातार सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों से यूपी और बिहार के लिये तेलंगाना से नई ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में जौनपुर, वाराणसी, बलिया, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर के लाखों लोग रहते हैं। सभी लोग वहां दिन रात कठिन परिश्रम कर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी अपना योगदान दे रहे हैं। यहां के नेताओं को चाहिये कि वाराणसी से ही तेलंगाना के लिये नई ट्रेन चलवायें। उन्होंने कहा कि इसके लिये तेलंगाना दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी की सरकार में केंद्रीय मंत्रियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। श्री सिंह ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इन नेताओं के करनी का फर्क चुनाव में जरूर दिखेगा। उन्होंने कहा कि जो हमारी मदद नहीं करेगा, हम भी चुनाव में उसकी मदद नहीं करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular