Sunday, April 28, 2024
No menu items!

एसएस पब्लिक स्कूल में आयोजित यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलम्पिक गेम्स सम्पन्न

सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एसएस पब्लिक स्कूल में यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलम्पिक गेम्स के अंतर्गत नेट बाॅल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. प्रबोध नारायण सिंह निदेशक एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर वाराणसी रहे। शनिवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गये। सेमीफाइनल मैच आगरा बनाम मुरादाबाद के बीच हुआ जिसमें आगरा तीसरे स्थान पर रही। फाइनल मैच वाराणसी एवं मेरठ के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम विजयी रही।

मुख्य अतिथि ने विजयी टीम के खिलाड़ी को स्वर्ण पदक और दूसरे स्थान पर आये मेरठ टीम के खिलाड़ी को रजत पदक और तीसरे स्थान पर आये आगरा टीम के खिलाड़ी को कांस्य पदक देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि डा. सिंह ने खेल के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार या जीत के लिए नहीं। साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अन्त में प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अवधेश सिंह एडमिन निदेशक एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर वाराणसी, शैक्षिक निदेशक आलोक यादव, सहित तमाम शिक्षकगण, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular