Monday, April 29, 2024
No menu items!

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर हुये विभिन्न कार्यक्रम

जौनपुर। प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल के एक वर्ष तथा कुल 6 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान विधानसभाओं के विकास पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि जनपद के विभिन्न विभागों यथा महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना, नगर निकाय, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सामूहिक विवाह योजना, परिवारिक लाभ योजना, अग्रणी बैंक, सेवायोजन के अंतर्गत रोजगार, यूपी नेडा, पशुपालन, एनआरएलएम, खाद्य एवं रसद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ओडीओपी योजना, खादी एवं ग्रामोद्योग, श्रम योगी मानधन योजना, फसल बीमा योजना, आईसीडीएस के अंतर्गत पोषण वाटिका, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, मत्स्य पालन, विद्युत विभाग, कृषि विभाग आदि की उपलब्धियों की जानकारी दी।
उन्होंने वर्तमान सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। सरकार द्वारा मुफ्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की गई है। शिक्षा के साथ बच्चों को भोजन मिड डे मील, मुफ्त किताबें, ड्रेस आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है। गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है।
जिलाधिकारी अनुज झा ने अवगत कराया कि जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, अधि.अभि. पी.डब्ल्यू.डी जैनू राम सति तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular