Monday, April 29, 2024
No menu items!

बच्चों को कुलपति ने दी कॉपी—किताब

एनएसएस के विशेष शिविर का कुलपति ने किया निरीक्षण
अजय विश्वकर्मा/विरेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का मंगलवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने निरीक्षण किया। विवि परिसर इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान एवं एड्स जागरूकता अभियान की रैली निकालकर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए चारों गांव जासोपुर, कुकडीपुर, सुल्तानपुर और देवकली गांव में लोगों को मतदान एवं एड्स के प्रति अपनी जिम्मेदारी के लिए जागरूक किया गया। चारों गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों के 40 बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल खेलकूद सामग्री आदि कुलपति द्वारा प्रदान की गई।
कुलपति द्वारा स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि सामाजिकता और समरसता के तालमेल से ही व्यक्तित्व का पूर्ण रूप से विकास होता है। आज इसकी झलक स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा देखने को मुझे देवकली ग्रामीण क्षेत्र के पोखरे पर मिलीं। स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा शिविर में बनाए गए भोजन का भी आनंद लिया। शिविर की रूप—रेखा डॉ अजय मौर्या ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम एवं रैली का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विशाल यादव ने ज्ञापित किया। रैली का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय परिसर के प्रभारी कयामुद्दीन ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, मैलाश, मन्ना यादव, मनोज कुमार, ओम प्रकाश यादव, सर्वेश यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकांत यादव, स्वयंसेवक विवेक पांडेय, आलोक मौर्य, अरमान शैख़, अल्तमश खान, सोशलिस्ट हस्सान आजमी, राज सिंह, आलोक यादव, सुभम साहू, उत्कर्ष त्रिपाठी, आकाश उपाध्याय, प्रशांत यादव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular