Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मीरपुर के 102 बच्चों को कुलपति ने दिया शिक्षण किट

प्राथमिक विद्यालय मीरपुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मोहा मन
राजकुमार मौर्य
जौनपुर। प्रतिभा कभी भी किसी का मोहताज नहीं होती है। यह लोगों में मिथक धारणा है। अच्छे विद्यालयो में ही अच्छी शिक्षा मिल सकती है। प्रतिभावान छात्र कहीं भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होते हैं, क्योंकि कहावत ही है होनहार वीरवान के होत चिकनी पात। उक्त बातें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य प्राथमिक विद्यालय मीरपुर में आयोजित समारोह में आये हुए लोगो को संबोधित करते हुए कहीं।
इस दौरान उन्होंने अपनी तरफ से विद्यालय के 102 छात्र-छात्राओं को शिक्षण किट वितरित किया। इसमें बैग, पुस्तक, कापी, कलम, रबड़, पेंसिल, कटर इत्यादि पढ़ाई लिखाई से सम्बंधित सामग्री थी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने प्राथमिक विद्यालय मीरपुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि नामांकन के मामले में प्राथमिक विद्यालय मीरपुर सबसे टॉप पर है। यह अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय है। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से आये हुए अतिथियों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। कुलपति ने विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था को देखकर प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह व उनके स्टाफ की प्रशंसा किया।
इस अवसर पर डॉ. राकेश यादव, मुकेश सिंह, एन.एस.एस. समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव, कमलेश यादव, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, उमेश मिश्रा, अंजना सिंह, राजू सिंह, प्रवीण सिंह, मंजूलता, सुनीता यादव, आमिल जैदी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular