Monday, April 29, 2024
No menu items!

पीड़ित मोहन लाल मौर्य ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

चौकी प्रभारी पर मारने, पीटने, मोबाइल छीनने का आरोप
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर जमीन हिसामपुर निवासी एक व्यक्ति ने शीतला चौकियां पुलिस चौकी प्रभारी चंदन राय पर मारने-पीटने, अपशब्द कहने व मोबाइल छीनने का आरोप लगाया। आरोपों से संबंधित पीड़ित का वीडियो इंटरनेट-मीडिया पोर्टल पर प्रसारित हो रहा है। वहीं चौकी प्रभारी ने पीड़ित परिवार के आरोपों को झूठ बताते हुए पूरी तरह खारिज किया है। जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में चौकियां क्षेत्र के रामपुर जमीन हिसामपुर निवासी मोहन लाल मौर्य नामक व्यक्ति कहते सुना जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व भूमि विवाद को लेकर पट्टीदार से मारपीट हुई थी। विपक्षियों के हमले में मेरी पत्नी सलोनी मौर्य घायल हो गई थी। इस घटना की सूचना थाना लाइन बाजार व पुलिस चौकी चौकी चौकियां पर लिखित सूचना दिए जाने पर भी पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। तब पीड़ित परिवार ने जिला न्यायालय में दफा 156 (3) के तहत बाद दायर किया। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा भी दर्ज हुआ। इसी बात को लेकर 3 दिन पूर्व न्यायलय के आदेश पर विवेचनाधिकारी चौकी प्रभारी चंदन राय चौकियां प्रभारी ने दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया। चौकी जाने पर चौकी प्रभारी चंदन राय ने मोहन लाल को अपशब्द कहते हुए कई थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही उनका भी मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने बताया कि उसका मोबाइल अभी भी चौकी प्रभारी चंदन राय अपने पास रखे हुए हैं। इस घटना की आनलाइन शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी गई है। मंगलवार को पुनः पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी अजय साहनी को अपना बयान देने के बाद न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस बारे में पूछने पर चौकी प्रभारी चंदन राय ने कहा कि सभी आरोप सरासर झूठे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular