Monday, April 29, 2024
No menu items!

पीड़ित का आरोप: लेन—देन का वीडियो दिखा मेरी क्षवि को किया जा रहा धूमिल

विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। लेन—देन का फर्जी वीडियो दिखाकर एक प्रतिष्ठित व्यापारी की छवि खराब करने के साथ ही भयादोहन करने का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि स्थानीय क्षेत्र के ग्राम चौरा निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी अफजाल अहमद अंसारी ने बुधवार को प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच करने के साथ ही दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
दी गई तहरीर के अनुसार मोहल्ला नरहन निवासी अख्तर अली अंसारी उर्फ गोगा ने पीड़ित के पिता को एक फर्जी वीडियो दिखाकर उनके पुत्र अफजाल अंसारी पर चेयरमैन चुनाव में किसी प्रत्याशी से डेढ़ लाख रुपए लेने का आरोप लगाया। यही नहीं, गोगा अंसारी लगातार लोगों को बुलाकर उक्त फर्जी वीडियो दिखा रहे हैं।अफजाल अंसारी का कहना है कि उनके पिता जी ब्लड प्रेशर के मरीज हैं और इस बात से उनकी तबियत भी खराब हो गई है। प्रार्थना पत्र में यह भी कहा गया कि गोगा अंसारी ने 3 दिनों के अंदर सलट लेने की धमकी दिया, अन्यथा कहा कि वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। अफजाल अंसारी ने उक्त वीडियो की जांच करने के साथ ही गोगा अंसारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular