Monday, April 29, 2024
No menu items!

विद्यासागर सोनकर ने सदस्यता महाअभियान का किया शुभारम्भ

  • अधिकाधिक प्रचार—प्रसार कर सहकारी समितियों में सदस्य बनायें: एमएलसी

जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में 1 से 30 सितम्बर तक सहकारिता विभाग में संचालित हो रहे सदस्यता महाअभियान का शुभारम्भ लखनऊ से किया गया। उसी के परिप्रेक्ष्य में जनपद में शुभारम्भ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने सजीव प्रसारण भी देखा।

विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लिमिटेड वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला सहकारी विकास संघ धनन्जय सिंह, अध्यक्ष केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड सुधाकर सिंह ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुज झा ने किया जहां उपस्थित अतिथियों को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अमित पाण्डेय तथा उपमहाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड राजकुमार यादव ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जौनपुर ने सदस्यता महाअभियान की विस्तृत रूप-रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि अभियान 1 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 30 सितम्बर तक संचालित किया जायेगा। सदस्य बनने के लिये प्रति सदस्य न्यूनतम 2 अंश प्रति अंश 100 रूपये तथा प्रवेश शुल्क 21 रूपये कुल 221 रूपये जमा कराना होगा। कोई भी व्यक्ति अधिकतम 50 अंश क्रय कर सकता है।

संस्था द्वारा सम्बन्धित कृषकों को अंशधन (हिस्सा) जमा का प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। मुख्य अतिथि श्री सोनकर ने महाअभियान को सरकार की प्राथमिकता बताते हुये अधिक से अधिक प्रचार—प्रसार कर सहकारी समितियों में सदस्य बनाये जाने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभाग को सदस्यता का लक्ष्य आवंटित कर सदस्यता महाअभियान को सफल बनाये जाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर जनपद के समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (सह.) के साथ सभी विकास खण्डों से भारी संख्या में कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी (सह.) खण्ड-बक्शा/सिकरारा ब्रह्मजीत सिंह विकास ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular