Monday, April 29, 2024
No menu items!

सरेमू में ‘गांव की समस्या—गांव में समाधान’ का हुआ आयोजन

  • ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश सोनकर ने दी जानकारी

राजेश पाल/रमेश चन्द्र यादव
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरेमू में ग्राम चौपाल (गांव की समस्या गांव में समाधान) का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी (पं.) लालजी राम एवं संचालन उमेश सोनकर ग्राम पंचायत अधिकारी ने किया।
जन चौपाल में आए ग्रामवासियों का स्वागत शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस बीच चौपाल में खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव ने अनुपस्थित लेखपाल एवं स्वास्थ्य विभाग की आशा सुपरवाइजर को अनुपस्थिति की दशा में नाराजगी जताई एवं ग्रामवासियों के समस्याओं को सुन उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिया।
इसके क्रम में ग्राम सचिव उमेश सोनकर ने लोगों द्वारा किए गए शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुये अनिस्तारित शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। अंततः उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोजित ग्राम चौपाल के समापन की घोषणा किया।
चौपाल में एडीओ आईएसबी रामराज, एडीओ कृषि राम आजाद, एडीओ समाज कल्याण जय प्रकाश विश्वकर्मा, ग्राम प्रधान रामजीत, हवलदार यादव, पंचायत सहायक वीरेंद्र कुमार, सफाईकर्मी तौफीक अहमद, राकेश मिश्रा, आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, वन सखी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular