Sunday, April 28, 2024
No menu items!

विनय मौर्य बने उपजिलाधिकारी, परिवार में छायी खुशी

जौनपुर। जनपद के ककोर गहना निवासी विनय मौर्य का चयन एसडीएम पद पर हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिजनों सहित शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। बता दें कि वर्तमान में श्री मौर्य असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर के पद पर वाराणसी में कार्यरत हैं। परिजनों के अनुसार शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहे विनय ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की शिक्षा पूरी करने के पश्चात गाजियाबाद से बी.टेक किया। 2017 में इनका चयन जल निगम में जेई के पद पर हुआ। नौकरी के साथ विनय ने तैयारी जारी रखी। 2020 में यूपीपीएससी के तहत असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर के पद चयनित हुए। शुक्रवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर (पीसीएस) परीक्षा 2022 के आए रिजल्ट में विनय ने 23वीं रैंक हासिल किया। विनय के पिता साहब लाल मौर्य सेक्रेटरी पद से रिटायर हैं। बड़े भाई विमलेश मौर्य चीफ मैनेजर एसबीआई वाराणसी हैं। बहन विभा मौर्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका हैं। उपजिलाधिकारी पद पर चयनित होने पर डा. विकास मौर्य, अमित कुमार, हरिश्याम मौर्य सहित तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विनय को बधाई दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular