Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जौनपुर के विवेक झारखण्ड में एपीओ पद पर हुये चयनित

कायस्थ समाज जौनपुर के सभी संगठनों ने दी बधाई
जौनपुर। विवेक श्रीवास्तव पुत्र शैलेष श्रीवास्तव निवासी अहियापुर का चयन झारखंड में सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) पद पर हो गया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों एवं शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। मालूम हो कि श्री श्रीवास्तव 10th व 12th की पढ़ाई राज कालेज, बीकॉम टीडी कॉलेज एवं एलएलबी तिलकधारी लॉ कॉलेज से किये। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सफलता का श्रेय माता, पिता, परिवार का है। अपनी पढ़ाई में एक गाइड की भूमिका निभाने वाले अमित वर्मा (अपर सांख्यिकी अधिकारी जौनपुर) को दिया। साथ ही अंकित श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह, अमित तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, दुर्गेश, मयंक, रामाकांत, श्वेताभ, प्रवेश, रोहित, भानु, गुड्डू आदि के सहयोग को बताया। विवेक के पिता शैलेश श्रीवास्तव प्रधान डाकघर में बचत अभिकर्ता हैं जो अपने बच्चों को मेहनत व लगन से पढ़ाये। विवेक के दो बड़े भाई अभिषेक श्रीवास्तव व रितेश श्रीवास्तव नौकरी में हैं।
इसी क्रम में दीवानी न्यायालय के युवा अधिवक्ता विवेक श्रीवास्तव एडवोकेट का चयन झारखंड सहायक अभियोजन अधिकारी APO पद पर होने पर कायस्थ समाज जौनपुर के सभी संगठनों ने अहियापुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर स्वागत करते हुये स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट किया। उक्त अवशर पर विवेक के माता पिता को भी सम्मानित किया गया। राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि जौनपुर में जितने भी कायस्थ कहीं उच्च पदों पर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें योग्य बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले उनके माता—पिता को जल्द ही एक कार्यक्रम कर सम्मानित किया जायेगा। कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, कायस्थ कल्याण समिति के अध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव, संगत पंगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव उमेश श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता व संगत पंगत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार, अजय वर्मा, शरद श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, दयाशंकर निगम, राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव बच्चा आदि ने विवेक को बधाई दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular