Sunday, April 28, 2024
No menu items!

ट्रेन की चपेट से विधवा की हुई मौत

गरीबी के चलते लकड़ी बीनने को घर से निकली थी वह
4 साल पहले पति की हो चुकी है मौत
3 बच्चों के सर से उठा माता-पिता का साया
विवेक सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के जफराबाद-वाराणसी रेल प्रखंड मार्ग पर शनिवार की सुबह कोड़री रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय विधवा महिला की मौत हो गई। रेलवे गेटमैन ने इसकी सूचना स्थानीय थाने व जीआरपी को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम यादव पत्नी स्व. प्रवेश यादव निवासी महिमापुर (खलिप्ता) अपनी घर की गरीबी के कारण जो खाना बनाने के लिए लकडी की व्यवस्था के लिए अपने घर से सुबह में निकली थी कि लकड़ी बीनते बीनते रेलवे लाइन के किनारे पास आ गई। किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से विधवा महिला पूनम की मौत हो। 4 वर्ष पहले पूनम के पति प्रवेश यादव की मौत हो गई जिसके बाद बच्चों के पालन पोषण का भार पूनम के ऊपर था। ससुर भृगुनाथ यादव रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। पूनम अपने घर पर अकेले रह कर दो लड़की, एक लड़का और अपनी बूढ़ी सास की जिम्मेदारी लेकर वहन करती थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular