Monday, May 6, 2024
No menu items!

पत्नी का उजड़ा सुहाग तो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। बीते सोमवार डॉ. महेंद्र बिंद के लिए किसी कॉल से कम साबित नहीं हुआ। आजमगढ़ के लुहसा से सुघरपुर बारात के लिए निकले लेकिन एक महिला को धक्का लगने की ख़ता को दरिंदों ने परिवार उजाड़ा दिया। सारी खुशी गमी में तब्दील हो गई। घर मे जहाँ कोहराम मचा हुआ है वही गांव में मातम का माहौल है। पत्नी सीमा रो—रो कर बेसुध हो जा रही है। मृतक की माँ सुशीला के आँसू सुख गए। जुबान से शब्द भी निकल रहे। मृतक के बड़े भाई राजेंद्र ने कहा कि 5 दिन पहले मेरे बेटे सत्यम की शादी हुई तो पूरा परिवार शादी के जश्न में डूबा हुआ था लेकिन इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। बड़ी बेटी दिशा (14) कक्षा 9, दृष्टी (12) 6वीं और दोनों पुत्र आदित्य(9) कक्षा 4 जबकि अमित (4) वर्ष अभी एक क्लास मे था। बच्चों के सरस से बाप का साया उठ गया। पहाड़ भरी जिंदगी कैसे कटेगी। कौन चलाएगा आजीविका, कैसे होगी बच्चों को पढाई? ये तमाम सवाल मृतक की पत्नी सीमा को कुरेद रही है। हँसते खेलते परिवार पर अचानक गम का पहाड़ आ जाने पर हर कोई गमगीन दिखा। गांव समेत रिश्तेदारों का शोक संवेदना जताने के लिए तांता लगा हुआ है। चाचा के हत्यारोपितों पर मुकदमा क़ायम कराने के लिए भतीजा सत्यम प्राथमिकी कापी के लिए थाने ने घण्टों से प्रतीक्षा कर रहा है। बताया कि पुलिस कह रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा कायम होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular