Monday, April 29, 2024
No menu items!

जयन्ती पर विश्व उर्दू दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • उर्दू भाषा मोहब्ब्त की जुबान है: श्याम सिंह यादव

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। देश भर में 9 नवम्बर को शायर अल्लामा इक़बाल के जन्म दिवस पर उर्दू दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में नगर के मोहल्ला शेख़ मोहामीद स्थित उर्दू हाल में शीराज़ ए हिन्द उर्दू अकेडमी के तत्वावधान में जलसा व काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर विद्वानों, उर्दू साहित्य, उर्दू पत्रकारिता, भाषा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न हस्तियों को “निशान ए उर्दू” अवार्ड से सम्मानित किया गया। उद्घाटन श्याम सिंह यादव सांसद जौनपुर ने किया। सरपरसी शायर अनवारुल हक़ अनवार जौनपुरी एवं अध्यक्षता शायर अहमद निसार जौनपुरी ने की। मुख्य अतिथि के रूप डॉ ए.ए जाफ़री आला हॉस्पिटल ने भाग लिया।

सांसद श्याम सिंह यादव सांसद ने कहा कि उर्दू भाषा मोहब्ब्त की भाषा है और भाषाओं का कोई धर्म नहीं होता, इसलिये उर्दू को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ ए. ए जाफ़री ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि हम अपने बच्चों को उर्दू भाषा पढ़ायें और एक उर्दू अख़बार ख़रीदने का आज संकल्प भी लें। शायर अहमद निसार जौनपुरी ने कहा कि उर्दू भाषा ने देश की आज़ादी में अहम किरदार अदा किया है। विश्व में अपना लोहा मनवा लिया है। उपस्थित कवियों ने उर्दू भाषा पर आधारित अशआर भी प्रस्तुत किया। संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया। अंत में शीराज़ ए हिन्द उर्दू अकेडमी के अध्यक्ष अजवद क़ासमी ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अनवारुल हक़ गुड्डू, शौकत अली, मुन्ना राजा, हफ़ीज़ शाह, एजाज़ शीराज़ी, डॉ अरीबुज़्ज़मां, डॉ अर्शी, कमालुद्दीन अंसारी, नसीम फरीदी, अज़ीज़ फरीदी, अंसार इदरीसी, रियाजुद्दीन अल्वी, साजिद अनवार, अज़हरुद्दीन अंसारी, अकरम जौनपुरी, अहमद अज़ीज़, आलम ग़ाज़ीपुरी, नासिर जौनपुरी, इरफ़ान जौनपुरी, मौलाना अनवार अहमद क़ासमी, ताजुद्दीन अंसारी, शहज़ाद जौनपुरी, यामीन सिद्दीक़ी, इम्तियाज़ नदवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular