Monday, April 29, 2024
No menu items!

योग आज मानव जाति का प्रमुख अंग बन गया: डा. ध्रुवराज

सिद्दीकपुर, जौनपुर। जिला अपराध निरोधक थाना कमेटी सरायख्वाजा के सोजन्य से प्राथमिक विद्यालय परसनी विकास खण्ड करंजाकला में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर लगा जहां अपराध नियत्रंण जागरूकता शिविर का भी कार्यक्रम हुआ। शुभारंभ थाना कमेटी के अध्यक्ष राजबली यादव व खण्ड शिक्षाधिकारी सतीश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद योग गुरु डॉ ध्रुवराज ने कहा कि वर्तमान यात्रिक व भौतिक वादि युग में मोबाइल, टी.वी., फ्रिज, कंप्यूटर, सेल फोन, टेलीफोन और एंड्राइड मोबाइल ने भले ही हमारे जिंदगी को आसान बना दिया है लेकिन इनके अंधाधुंध प्रयोग से शरीर में विभिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न हो रहा है। हमारे पर्यावरण में सर्वत्र विषैली गैस व हानिकारक किरणों व्याप्त हैं। यह जीवन की सुख शांति को अपने आगोश में लेने के लिए आतुर है। योग की भूमिका को बताते हुए कहा कि बच्चों को बचपन से ही शिक्षा से जोड़ना बहुत आवश्यक है। बच्चों को बचपन से योग से जोड़कर उनमें मातृ देवो भव:, पितृ देवो भव:, आचार्य देवो भव: की परम्परा विकसित कर सकते हैं। खण्ड शिक्षाधिकारी सतीश सिंह ने कहा कि योग आज के भौतिक वादि युग में नि:शुल्क चिकित्सा का वरदान है, इसलिए सभी लोगों को योगाभ्यास करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ अजय सिंह, राजबली यादव, विनित योगी, प्रमोद मिश्रा, राम अनुज पाल, जिया लाल यादव, धर्मेन्द्र कुमार, श्यामपति यादव, आरपी अस्थाना, राजकुमार गोतम, शिवकुमार यादव, अजय प्रजापति, अमर बहादुर पाल, महेश चौहान, अविनाश चौहान, छोटे लाल सरोज, राजकुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular