Monday, April 29, 2024
No menu items!

योग शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिये लाभदायकः शिव कुमार

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर द्वारा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर बारीनाथ प्रांगण में प्रधानाचार्य/योगाचार्य गणेश चन्द उपाध्याय के सानिध्य में योगाभ्यास किया गया। अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए चुनी गई थीम ’वसुधैव कुटुम्बकम’ एवं ’एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ हमारे युवाओं के साझा इच्छाशक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के सबसे भरोसेमंद तरीकों में से एक के रूप में उभरा है।
मुख्य अतिथि पूर्व विभाग प्रचारक रामेश्वर सिंह उपस्थित रहे। योग दिवस कार्य क्रम में प्रान्तीय नशा मुक्ति प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल, जिला समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक, शरद साहू, अनिल जायसवाल, सुनील जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, डा. गौरव, रामरतन सेठ, शिवकुमार सेठ, दिवाकर गुप्त, सतेन्द्र अग्रहरि, यूपी सिंह, ध्रुव जायसवाल, चन्द प्रताप सोनी, आनन्द साहू, इंदू लाल, आराधना गुप्ता, रेखा गुप्ता, ध्रुव कुशवाहा, मुन्ना लाल, संजीव शाह आदि उपस्थित रहे। प्रकल्प प्रमुख रमेश श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular