Monday, April 29, 2024
No menu items!

योग, यज्ञ, आयुर्वेद, नशा मुक्ति एवं धार्मिक अनुष्ठान के प्रयाय बने: डा. ध्रुवराज

जौनपुर। जिले सहित पूरे देश में विश्व योग दिवस मनाया गया। इसको लेकर जिले के विभिन्न जगहों पर योग शिविर का आयोजन हुआ लेकिन डॉ ध्रुवराज एक ऐसे योगाचार्य हैं जो केवल योग दिवस पर अपनी सक्रियता नहीं दिखाते, बल्कि 365 दिन योग, आयुर्वेद, यज्ञ, नशा मुक्ति व धार्मिक अनुष्ठान के प्रति लोगों को जागरूक करते रहते हैं। डॉ ध्रुवराज योगाचार्य का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में छुन्छा ग्राम हुआ था। उनके पिता स्व. श्रीराम यादव एक धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति और पेशे से किसान थे। माता स्व. चौरा देवी एक गृहणी थीं। परिवारिक पृष्ठभूमि अच्छी नहीं थी। डॉ ध्रुवराज रसायन विज्ञान में पी.एच.डी. योग विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किये हैं। परमपूज्य स्वामी रामदेव महराज की प्रेरणा से प्रेरित होकर सन् 2008 से अनवरत 15 वर्षों से नि:शुल्क जौनपुर के लोगों को योग, यज्ञ, आयुर्वेद, नशा मुक्ति और धार्मिक अनुष्ठान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
डॉ ध्रुवराज बताते हैं कि जनपद के सभी तहसील, ब्लॉक, गांव में अब तक लगभग 1000 से ज्यादा शिविर लगा चुके हैं जिसमें लाखों से ज्यादा लोगों को योग के विभिन्न आसन व प्राणायाम का प्रशिक्षण दे चुके हैं। इस बाबत पूछे जाने पर योग गुरू डॉ ध्रुवराज ने बताया कि वे जिला कारागार जौनपुर में भी निरूद्ध बन्दियों को योग, आसन, प्राणायाम के साथ नशा मुक्ति अभियान चलाकर सैकड़ों कैदियों को भी नशा मुक्ति मुक्त किये हैं। जनपद के वृद्धाश्रम और पुलिस लाइन में भी लोगों को योग व प्राणायाम द्वारा तनाव व अवसाद से मुक्ति का मार्ग है। गाँव के अलावा आस—पास के गाँव तथा परिषदीय स्कूलों, कस्तूरबा बालिका विद्यालय में योग शिविर का आयोजन कर लोगों को योग के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular