Sunday, April 28, 2024
No menu items!

राष्ट्र हित के लिये युवा आगे आयें: अरुण शुक्ला

दुल्हेपुर गांव में पंच कुंडीय ब्रह्मकुमारी यज्ञ का हुआ आयोजन
विवेक सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। किसी भी देश का युवा देश की तकदीर को बदल सकने में सक्षम है। युवा राष्ट्र हित के लिए आगे आएं। यह बातें दुल्हेपुर गांव में आयोजित पंच कुंडीय ब्रह्मकुमारी यज्ञ में प्रवचन करते हुए शांतिकुंज हरिद्वार से आये अरुण शुक्ला ने कही।
उन्होंने कहा कि मानव में देवत्य का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण है। समाज से दहेज प्रथा, मृतक भोज आदि जैसी कुरीतियों को खत्म किया जाना चाहिए। एक एक मनुष्य को औषधि रूपी पौधों की खेती करना चाहिए।धर्म और विज्ञान के यौगिक प्रयोग से राष्ट्रीय चेतना का विस्तार करना होगा।नवयुवकों के अंदर सदविचार का जन्म होना चाहिए। मनुष्य को अब एक स्वस्थ्य समाज के स्थापना के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर शचीन्द्र चौबे, रूदल चौबे, राजेश चौबे, रमेश चौबे, छोटे लाल चौबे, मणि चौबे, छोटे लाल चौबे, अखिलेन्द्र सिंह सहित गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular