Monday, April 29, 2024
No menu items!

पहलवानी में भी भविष्य तलाशें युवा: जगदीश नारायण

जयवीर धर्मापुर ने मगन भूलनडीह को दिखाया आसमान
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कुश्ती प्रतियोगिता में कई पहलवानों में रोचक मुकाबला हुआ।
रविवार को ब्लॉक क्षेत्र के गद्दोपुर गांव स्थित अखाड़े में जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का जफराबाद विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने पहलवानों के हाथ को मिलाकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जयवीर धर्मापुर ने मगन भूलनडीह को मात्र डेढ़ मिनट में आसमान दिखाकर चीत कर दिया। वहीं मनीष गद्दोपुर ने लकी नई बाजार को, सचिन परसौली ने नीलेश गद्दोपुर को, करन बहरीपुर ने सूरज नई बाजार को, विश्वाश गद्दोपुर ने शुभम धर्मापुर, विकास एकौनी ने लकी बहरीपुर को मात्र दो मिनट में चीत कर आसमान दिखा दिया। प्रतियोगिता में कुल 11 जोड़ियों ने प्रतिभाग किया।
विजेता व उप विजेता पहलवानों को कुश्ती के मुख्य अतिथि विधायक जगदीश नारायण राय व कुश्ती आयोजक व प्रधान प्रतिनिधि राम साहब यादव ने शिल्ड व नगद इनाम राशि देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले पहलवानों का उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि मेहनत के बलबूते हासिल किया जा सकता है। कोई भी मुकाम, भारतीय पहलवानों ने हमेशा विश्व में भारत का सर गर्व से किया है उंचा। पहलवानी में भी आज के युवा अपना भविष्य आजमा सकते हैं। पहलवानी का भविष्य बहुत ही उज्ज्वल है।
प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में सुभाष यादव, डॉ सुदर्शन, तेजू यादव व जय सिंह यादव रहे। इस दौरान कमला प्रसाद यादव, राम साहब यादव, सुदर्शन यादव, प्रधान अनिल यादव फौजी, हवलदार यादव, राकेश यादव, राम आसरे, दिनेश, संतोष पहलवान, तेजू पहलवान, डॉ कल्पनाथ, कमलेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular