Sunday, April 28, 2024
No menu items!

रिहायशी इलाके में जर्दा—तम्बाकू की चल रही फैक्ट्री

छोटे बच्चों सहित क्षेत्रीय लोगों में बढ़ रहीं बीमारियां
अजय पाण्डेय
जौनपुर। नगर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला रसूलाबाद रिहाइसी इलाके में अवैध रूप से चलाया जा रहा सूर्ती, तंबाकू की फैक्ट्री जिसके मालिक द्वारा उसको निर्मित करने के उपक्रम में जर्दा व सूर्ति तम्बाकू का डस्ट (गर्दा) उड़ने के कारण उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है।

इससे छोटे—छोटे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। आए दिन बच्चों की तबियत खराब हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि सांस लेने में बच्चों में डस्ट इन्फेक्शन हो रहा है। इस पर सरकार या प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इसके कारण आने वाले समय लोग टीवी, दमा और कैंसर के मरीज हो जायेगे। इस पर जिला प्रशासन को जल्द ही संज्ञान लेना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular